अलीगढ़/अक्षरसत्ता/ऑनलाइन। अलीगढ़ में नकली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गयी है और कई गंभीर रूप से बीमार हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मरने वालों में अलीगढ़ एचपी गैस प्लांट के ट्रक ड्राइवर भी शामिल हैं। इसके अलावा लोधा क्षेत्र के करसुआ, निमाना, हैवतपुर, अंडला गांव के ग्रामीणों की भी मौत हुई है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से बात की और आरोपियों पर एनएसए लगाने का आदेश दिया। योगी ने कहा कि अगर सरकारी ठेके से शराब खरीदी गई थी तो उसे सीज किया जाए और दोषियों की संपत्ति भी कुर्क की जाये। अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि शुक्रवार सुबह 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि 4 की मौत अस्पताल में हो चुकी है।
यूपी : अलीगढ़ में नकली शराब पीने से 11 लोगों की मौत, कई गंभीर; आरोपियों पर एनएसए लगाने के आदेश !
अक्षर सत्ता
0
إرسال تعليق