रिपोर्टर अमित दीक्षित
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोरोना कर्फ्यू के प्रभावी क्रियान्वयन को दृष्टिगत रखते हुए गाडरवारा में अनुविभागीय दंडाधिकारी गाडरवारा प्रमोद सेनगुप्ता के निर्देशन में गाडरवारा में कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस, नगर पालिका एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम लगातार नगर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर रही है।
इसी क्रम में संयुक्त टीम के भ्रमण के दौरान कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करके अभिषेक जैन की वर्कशॉप खुली पाई गई। इस कारण से उनके विरूद्ध 1500 रूपये का जुर्माना किया गया। इस दौरान तहसीलदार राजेश मरावी, थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल और राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।
إرسال تعليق