कोविड-19 की दूसरी लहर में संक्रमण से 270 चिकित्सकों की मौत : आईएमए



बिहार में सबसे अधिक 78 चिकित्सकों की मौत, इसके बाद उत्तर प्रदेश में 37
नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। भारतीय चिकित्सक संघ (आईएमए) ने मंगलवार को बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर में संक्रमण से 270 चिकित्सकों की मौत हुई है। इस सूची में आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का नाम भी शामिल है, जिनकी संक्रमण से सोमवार को मौत हो गई थी। आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक 78 चिकित्सकों की मौत बिहार में हुई है। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 37, दिल्ली में 29 और आंध्र प्रदेश में 22 चिकित्सकों की मौत हुई। आईएमए कोविड-19 पंजीकरण के अनुसार, वैश्विक महामारी की पहली लहर में 748 चिकित्सकों की मौत संक्रमण से हुई थी। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. जेए जयालाल ने कहा, ‘पिछले साल, भारत में कोविड-19 से 748 चिकित्सकों की मौत हुई थी और मौजूदा लहर में इतनी कम अवधि में हमने 270 चिकित्सक खो दिए हैं।’ उन्होंने कहा,‘वैश्विक महामारी की दूसरी लहर सभी के लिए बेहद घातक साबित हो रही है, खासकर स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए, जो अग्रिम मोर्चे पर तैनात हैं।'

Post a Comment

और नया पुराने