18 से 44 वर्ष तक के 1986 नागरिकों को लगे कोविड- 19 के टीके
रिपोर्टर अमित दीक्षित
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिले में 25 मई को 1986 नागरिकों को कोविड- 19 का टीका लगा। 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को 25 मई 2021 को 1986 नागरिकों को कोविड- 19 का टीका लगाया गया। इनमें एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर 1 में 235, एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर 2 में 238, सुखदेव भवन गाडरवारा में 227, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सांईखेड़ा में 159, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल गोटेगांव में 251, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल करेली में 326, हायर सेकेण्डरी स्कूल तेंदूखेड़ा मे 90, हायर सेकेण्डरी बालक शाला सालीचौका में 87, आरडीपीएस स्कूल राजमार्ग में 79 और हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंहपुर बड़ा में 163 नागरिकों को लगाया गया। टीके के बाद 30 मिनिट का आब्जर्वेशन में रखा गया।
एक टिप्पणी भेजें