बिहार : कोरोना को मात दे चुके मरीजों में बढ़ रहा ब्लैक फंगस, अब तक 19 मरीज



पटना/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोरोना को मात दे चुके मरीजों में ब्लैक फंगस ( black फंगस ) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को पटना में आठ समेत राज्यभर में नौ नए मरीज सामने आए हैं। इनमें पटना एम्स में तीन, पारस में दो, बोरिंग रोड स्थित वेल्लोर ईएनटी सेंटर में तीन तथा रोहतास के एक मरीज का कैमूर जिले के कुदरा स्थित रीना देवी मेमोरियल कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इस तरह राज्य में ब्लैक फंगस के अब तक 19 मरीज सामने आ चुके हैं।

पटना एम्स में भर्ती तीन मरीजों में दो पटना तथा तीसरा मुजफ्फरपुर का है, जबकि वेल्लोर ईएनटी सेंटर में आए तीनों मरीजों में औरंगाबाद, पटना और बक्सर के शामिल हैं। पारस एचएमआरआई अस्पताल में आए दोनों मरीज पटना के रहने वाले हैं। डॉक्टरों के मुताबिक इनमें एक में प्रारंभिक लक्षण हैं, जबकि दूसरे का ऑपरेशन करना होगा। वहीं, कुदरा के रीना देवी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती मरीज रोहतास के खुर्माबाद का रहने वाला है। वेल्लोर ईएनटी सेंटर में ब्लैक फंगस से पीड़ित तीनों मरीजों का सफल ऑपरेशन डॉ. गौरव आशीष ने किया। इसके बाद तीनों मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। 

Post a Comment

और नया पुराने