छत्तीसगढ़ : कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले मीडियाकर्मियों के परिजन को मिलेंगे पांच लाख रुपये



रायपुर/अक्षरसत्ता/ऑनलाइन। छत्तीसगढ़ की सरकार कोविड-19 के चलते जान गंवाने वाले मीडियाकर्मियों के परिजन को पांच लाख रुपये का वित्तीय सहयोग देगी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

राज्य सरकार की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मीडिया प्रतिनिधि कल्याण सहायता नियमों के तहत यह सहयोग राशि दी जाएगी।

इसने कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण अस्पतालों में भर्ती मीडियाकर्मियों के उपचार का खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी। जनसंपर्क निदेशालय कोविड-19 से प्रभावित मीडियाकर्मियों के परिवार के बारे में सूचना जुटा रहा है।’’

इसने कहा कि इस तरह के सहयोग के पात्र लोगों को मानक प्रारूप में आवेदन अपने जिले के जनसंपर्क कार्यालयों में जमा कराना चाहिए।

Post a Comment

أحدث أقدم