बालाघाट : आमगांव के जंगलों से 2 लाख 75 हजार रुपये महुआ लाहन जप्त



बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया  जा रहा है। कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटीक के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के अमले ने आज 26 मई को ग्राम आमगांव के जंगलों में छापामार कार्यवाही कर 02 लाख 75 हजार 800 रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त की गई है।

अवैध शराब रखने व बनाने की मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब   रखने व  बनाने  की  मुखबिर की सूचना पर आज 26 मई को ग्राम आमगांव के जँगल में छापामार कार्यवाही कर अलग अलग स्थानों से 187 प्लास्टिक के डिब्बों एवँ एक बड़े ड्रम में भरा हुआ लगभग 3940 किलो महुआ लाहन जप्त किया गया है। जप्त महुआ लाहन के सेम्पल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया। जप्त महुआ लाहन की कीमत लगभग 2 लाख 75 हजार 800 रुपये है। इस  कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एसडी सूर्यवंशी, आबकारी उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल तथा हमराह स्टाफ समस्त आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने