बिहार : दरभंगा मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे में 4 बच्चों की मौत से हड़कंप, एक था कोविड संक्रमित, 3 की रिपोर्ट निगेटिव


पटना/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।  बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज (डीएमसीएच) में 4 बच्चों की मौत पिछले 24 घंटे में हो गई है। डीएमसीएच के प्रिंसिपल ने बताया, 'उन बच्चों को सांस लेने में तकलीफ थी और निमोनिया जैसे लक्षण नजर आ रहे थे। उनकी हालत गंभीर थी। एक बच्चा कोविड से संक्रमित था। अन्य बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।'

कोरोना से जिस बच्चे की मौत हुई है उसका परिवार मधुबनी जिले का रहने वाला है। उसे हाल में इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था।

पप्पू यादव ने डीएमसीएच में बच्चों की मौत पर उठाए सवाल
इस बीच बच्चों की मौत को लेकर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'DMCH दरभंगा में चार बच्चों की मौत कोरोना से हुई। यह पहली बार है इतनी संख्या में बच्चे कोरोना के शिकार हुए हैं। साफ संकेत है तीसरा लहर का कहर शुरू हो गया है। सरकारें अपनी पीठ थपथपाने में मस्त है। निर्दयी PM मन की बात करने में, तो स्वास्थ्य मंत्री दोषारोपण की राजनीति में व्यस्त हैं।'

वैसे बता दें कि पप्पू यादव के आरोपों से इतर अस्पताल ने केवल एक बच्चे की मौत कोरोना की वजह से होने की बात कही है।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 52 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 5104 हो गयी और 1475 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढकर 705648 हो गयी। 

विभाग के अनुसार बिहार में शनिवार शाम चार बजे से रविवार शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 1475 नए मामले सामने आए हैं उनमें प्रदेश की राजधानी पटना के सबसे अधिक 161 मामले हैं। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 705648 पहुंच गयी है जिनमें से 682166 मरीज ठीक हुए है। 

Post a Comment

और नया पुराने