बिहार : अब लॉकडाउन 25 मई तक, बदल गया दुकानों के खुलने का समय



पटना/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार में लगे लॉकडाउन को अब 25 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। साथ ही पाबंदियों में भी बदलाव किए गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बढ़ाई गई पाबंदियों में इसके साथ ही अब फिर से कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं। दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किए गए हैं। 

वहीं, अब शादियों में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। पहले की तरह डीजे और बैंड-बाजा पर प्रतिबंध जारी रहेगा। 25 मई तक बढ़े लॉकडाउन में दुकानों के खुलने का समय बदल दिया गया है। शहरी इलाकों में सुबह के 6 बजे से 10 बजे सुबह तक ये खुला रहेगा। वहीं, ग्रामीण इलाकों में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। 

वहीं, सरकारी कोविड अस्पतालों में मरीज के अटेंडेंट के लिए सामुदायिक किचन खोला जाएगा. किसानों के लिए बीज एवं खाद की दुकानें सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खुलेंगी। लीची और आम के पेटी बनाने के लिए सीमित संख्या में आरा मिलों को खोलने की अनुमति दी गई है।

Post a Comment

और नया पुराने