जबलपुर : स्टार्टअप होम गुरूजी को मिली 25 लाख की सीड फंडिंग



स्टार्टअप जर्नी में हर संभव मदद करने प्रशासन तैयार, निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने 
होम गुरूजी की टीम को दी बधाई

जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जबलपुर स्मार्ट सिटी के कार्यपालिक निदेशक संदीप जी.आर. के मार्गदर्शन में शहर में संचालित जबलपुर इन्क्यूबेशन सेंटर, जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित किया जा रहा है इन्क्यूबेशन सेंटर में 50 से अधिक स्टार्टअप वर्तमान में कार्यरत हैं। इस इन्क्यूबेशन सेंटर के कई स्टार्टअप पहले भी सफलता के झंडे गाड़ चुके हैं चाहे वह एनएएसए ने पुरूस्कृत स्टार्टअप शौर्य मोशन हो, ऑर्टीफिटियल इंटेलीफेन्स बेस्ड स्टार्टअप एडवेर्टो या फिर रिकूटी। इसी क्रम में एक नया नाम है शहर के एक युवा उद्यमी निखिल भटनागर का, जिनका ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र का स्टार्टअप होम गुरूजी प्रतिदिन सफलता के नए आयाम लिख रहा है। इस स्टार्टअप को हैदराबाद एंजल्स और इन्क्यूबेशन मास्टर्स की मदद से पुणे एक के एक एंजेल इन्वेस्टर गिरजेश व्यास द्वारा 25 लाख की राशि प्रदान की गयी।

जबलपुर का अपना एडटेक स्टार्टअप  होम गुरूजी

होमगुरूजी की स्थापना वर्ष 2020 में फाउंडर निखिल भटनागर एवं कोफाउंडर मयंक श्रीवास्तव ने जबलपुर मध्यप्रदेश में की, जो आज जबलपुर और मध्यप्रदेश के अन्य शहरों में बच्चों, युवाओं और प्रोफेशनल्स को घर बैठे बैठे ही दुनिया भर के प्रसिद्ध शिक्षकों और ट्रेनर्स से जोड़ता है। इस प्लेटफार्म की विशेषता यह भी है कि यह हिन्दी माध्यम के छात्रों के लिए ही सुविधा यें  प्रदान करता है। होमगुरूजी देश के हर हिस्से में सभी के लिए  गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से एक छात्र-एक शिक्षक मॉडल पर काम कर रहा है। निखिल भटनागर ने अपने कॉलेज के दिनों के दौरान घर पर टयूशन देना शुरू कर दिया था और जल्द ही उन्होंने महसूस किया कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो कॉलेज में रहते हुए भी पढ़ाना चाहते हैं। इस दौरान उन्होंनें यह भी महसूस किया कि प्रत्येक छात्र की समझने की शक्ति समान नहीं होती है, और प्रत्येक छात्र को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है, कुछ जल्दी समझ सकते हैं, लेकिन अन्य वहीं चीज समझने में थोड़ा ज्यादा समय लेते हैं। इसलिए उन्होंने व्यक्तिगत कक्षायें लेना शुरू की और कोरोना काल के दौरान उन्होंने एक डिजिटल मंच का निर्माण किया और छात्रों को डिजिटल रूप से टयूशन प्रदान करने के लिए इस डिजिटल बुनियादी ढांचे का लाभ। होम गुरूजी में न केवल पाठयक्रम आधारित शिक्षक हैं, बल्कि इस संस्था में विभिन्न क्षेत्रों के 500 से भी अधिक विद्वान हैं जो बच्चों में समग्र विकास लाने में मदद करते हैं। होम गुरूजी के फाउंडरी निखिल भटनागर उनकी टीम इस राशि का प्रयोग विभिन्न शहरों और राज्यों में बड़े पैमाने पर काम करने के उद्देश्य से करेगा। वह अब देशभर के शिक्षकों की भर्ती करेगा क्योंकि वह छात्रों को सर्वश्रेष्ठ गुरू प्रदान करने के मिशन की और अग्रसर है। होम गुरूजी न केवल छात्रों की पढ़ाई पर ध्यान दे रहा है बल्कि छात्रों में छुपी हुई प्रतिभा का भी पता लगा रहा है जिसके लिए वह अन्य गतिविधि जैसे योग, नृत्य, गायन, व्यक्तित्व विकास, कम्प्यूटर और कोडिंग के शिक्षक भी उपलब्ध कराएगा जो न केवल छात्रों को पढ़ाएंगे बल्कि उनका सहारा बनकर उनको अपने लक्ष्य की ओर प्राप्त करने में सहायता करेगें।
निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने कहा कि जबलपुर शहर में स्टार्टअप से लेकर एमएसएमई क्षेत्र तक प्रतिभा की कोई कमी नहीं है एवं प्रशासन उन्हें लगातार हर स्तर पर मदद करने की कोशिश कर रहा है। स्मार्ट सिटी का इन्क्यूबेशन सेंटर विगत तीन वर्षो स्टार्टअप को सभी तरह की सुविधायें उपलब्ध करा रहा है होमगुरूजी की टीम और जबलपुर इन्क्यूबेशन सेंटर टीम को मेरी अनेक शुभकामनायें .।

जबलपुर स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने कहा कि शहर के सभी युवा उद्यमियों से कहना चाहूंगी की जबलपुर स्मार्ट सिटी इन्क्यूबेशन सेंटर आपकी स्टार्टअप जर्नी में हर संभवन मदद देने के लिए अग्रणी है। उम्मीद करती हूॅं शहर के सभी उद्यमी विशेषकर महिला उद्यमी भी इस इन्क्यूबेशन सेंटर से जुड़े ।

Post a Comment

أحدث أقدم