कोविड-19 : अब कोरोना से ठीक होने के 3 माह बाद टीका


स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी लगेगी वैक्सीन

नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जो लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं अथवा टीके की पहली खुराक के बाद संक्रमित हुए हैं, उन्हें पूरी तरह ठीक होने के 3 महीने बाद ही टीकाकरण कराना चाहिये। एक बयान में कहा गया है कि कोविड-19 टीकाकरण पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह की ताजा सिफारिशों के बाद मंत्रालय ने यह निर्णय किया हैै।

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण, स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी है। गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कब होगा, इस पर अभी विचार जारी है।

वैक्सीन लगाने से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के ऐसे मरीज जिन्हें मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज अथवा कनवेलसेंट प्लाज्मा दिया गया हो, उन्हें अस्पताल से छुट्टी के 3 महीने तक टीकाकरण टाल देना चाहिये। किसी अन्य गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल अथवा आईसीयू में भर्ती होने वालों को कोरोना रोधी टीका लेने के ​लिए 4 से 8 हफ्ते का इंतजार करना चाहिये। मंत्रालय ने कहा कि ये सिफारिशें महामारी की स्थिति, वैश्विक वैज्ञानिक साक्ष्य और अनुभव पर आधारित हैं।

मंत्रालय ने कहा कि कोरोना रोधी टीका लगवाने के 14 दिन बाद रक्तदान किया जा सकता है। यदि कोई कोरोना से संक्रमित हुआ है, तो रिपोर्ट नेगेटिव आने के 14 दिन बाद रक्तदान किया जा सकता है।

Post a Comment

और नया पुराने