कोरोना : स्वस्थ होने की दर में सुधार, 31 हजार मरीज घटे



कोरोना 24 घंटे में 3.26 लाख नये मामले, 3.53 लाख हुए ठीक, 3890 की मौत
नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पिछले 5 दिन में चौथी बार भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या संक्रमण के नये मरीजों से अधिक रही है। स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,04,32,898 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3,53,299 मरीज ठीक हुए, जबकि संक्रमण के 3,26,098 नये मामले सामने आए। इस अवधि में 3890 संक्रमितों की मौत हो गयी।
मंत्रालय के अनुसार कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 83.83 फीसदी हो गयी है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 36,73,802 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.07 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 31,091 की गिरावट आयी। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 14 मई तक देश में कोरोना के 31.30 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। शुक्रवार को 16,93,093 टेस्ट किए गये। बहरहाल, देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,43,72,907 हो गये हैं। मृतकों की संख्या 2,66,207 हो गयी है।

Post a Comment

أحدث أقدم