सिवनी : 39 हुए स्वस्थ,15 नए, 250 एक्टिव केस


सिवनी/अक्षरसत्ता/ऑनलाइन। जिले के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के सकारात्मक प्रयासों से लगातार कोरोना मरीज स्वस्थ रहें हैं। जिलें में एक्टिव केस की संख्या लगतार घट रही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम से प्राप्त जानकारी अनुसार 30 मई को कुल 39 कोरोना मरीज स्वस्थ हुये हैं, वही 15 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट मे पाये गए हैं।
जानकारी अनुसार अब तक जिले में कुल 109570 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 6679 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें मरीज पूरी तरह 6401 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 250 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 235 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रहीं।

Post a Comment

और नया पुराने