दिल्ली : धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, 46 दिनों बाद 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 946 नए मामल।, 78 मरीजों की मौत


नई दिल्ली/अक्षरसत्ता/ऑनलाइन। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 946 नए मामले सामने आए जबकि इस अवधि में 78 मरीजों की मौत हो गयी।दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत है जबकि संक्रमण की दर में लगातार गिरावट देखी जा रही है और वह घटकर 1.25 फीसदी हो गयी है।

946 नए मामलों के सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,25,000 हो गयी। 78 मरीजों की मौत के साथ दिल्ली में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 24,151 हो गयी है। देश में कोविड-19 की भयावह दूसरी लहर के बीच दिल्ली में 19 अप्रैल से ही नए मामलों और मौत के आंकड़ों में लगातार तेजी देखी जा रही थी। तीन मई को रिकार्ड 448 मरीजों की मौत हुई थी।

बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 12,100 हो गयी है। उपचाराधीन मरीजों में 5300 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 5,817 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोविड-19 के 1,803 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। अब तक कुल 13.89 लाख लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم