नरसिंहपुर : गाडरवारा में कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं करने पर 4 दुकानें सील



रिपोर्टर अमित दीक्षित  
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देशन में कोरोना कर्फ्यू का पालन करने जिले में संयुक्त टीमों द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है। कोरोना कर्फ्यू के प्रभावी क्रियान्वयन को दृष्टिगत रखते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी गाडरवारा प्रमोद सेन गुप्ता द्वारा निरंतर नगर का भ्रमण किया जा रहा है। कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही भी की जा रही है। भ्रमण के दौरान राजेंद्र रेडीमेड स्टोर, गोविंदा ट्रेलर्स मन्नत काम्प्लेक्स की दुकान के अंदर ग्राहक पाये जाने एवं शक्ति क्लॉथ मर्चेन्ट तथा मटन मार्केट सब्जी मंडी के पीछे खुला पाये जाने पर सील किया गया। इस दौरान तहसीलदार राजेश मरावी और पुलिस एवं राजस्व विभाग तथा नगर पालिका के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।

Post a Comment

أحدث أقدم