आंध्र : ऑक्सीजन सिलेंडर को रीलोड करने में 5 मिनट की देरी से 11 कोविड रोगियों की मौत!


तिरुपति/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। चित्तूर में आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा संचालित रुइया अस्पताल में आईसीयू के अंदर ऑक्सीजन की सप्लाई 5 मिनट के लिये बाधित होने पर कम से कम 11 कोविड -19 रोगियों की मौत हो गई। चित्तूर के जिला कलेक्टर एम. हरि नारायणन ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर को फिर से लोड करने में पांच मिनट का समय लगा जिससे प्रैशर कम हो गया और 11 मरीजों की मौत हो गयी। हरि नारायणन ने कहा, ‘ऑक्सीजन की आपूर्ति पांच मिनट के भीतर बहाल हो गई और सब कुछ अब सामान्य है। इस वजह से हम अधिक लोगों की जान बचा सके। जैसे ही सप्लाई बाधित हुई, लगभग 30 डॉक्टरों को तुरंत आईसीयू में भेजा गया। मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने जिला कलेक्टर से बात की और निर्देश दिया कि घटना की विस्तृत जांच की जाए। जगन ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Post a Comment

और नया पुराने