50 एम्बुलेंस को खड़ी रखने के मामले में घिरे बीजेपी सांसद रूडी, पूर्व सांसद पप्पू यादव ने लगाए कई गंभीर आरोप



पूर्व आईपीएस अमिताभ दास ने बिहार के डीजीपी से की राजीव प्रताप रूडी की गिरफ्तारी की मांग 
(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

कबाड़ बन गई थीं सांसद फंड से खरीदी गयी एम्बुलेंस, वीडियो में एक एम्बुलेंस से बालू ढोते हुए देखा जा रहा है।
 
पटना/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार के सारण में शुक्रवार को पप्पू यादव ने छुपाकर रखे गए एम्बुलेंस का खुलासा किया था। वहीं भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि ये सभी एम्बुलेंस ड्राइवर की कमी के कारण यहां पर है।
बिहार के सारण से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी के दफ्तर के कैंपस में दो दर्जन से ज्यादा एम्बुलेंस छिपाकर रखे जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर से वह विवाद में आ गये हैं। शुक्रवार को जाप प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उनके सारण स्थित कार्यालय पर छापा मारा था। जहां करीब 45 एम्बुलेंस कपड़े से ढंकी रखी गई थी। सांसद फंड से खरीदी गयी एम्बुलेंस कबाड़ बन गई थीं । 

इस बीच एक और तस्वीर सामने आई है। जहां राजीव प्रताप रूडी की दी हुई एम्बुलेंस से बालू ढोया जा रहा है। पप्पू यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक एम्बुलेंस से बालू ढोते हुए देखा जा रहा है। इस एम्बुलेंस पर सांसद राजीव प्रताप रुडी का नाम लिखा हुआ है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा है, 'एम्बुलेंस का राजीव प्रताप रूडी जी बालू ढोने में बहुत बेहतरीन उपयोग कर रहे थे। इसके लिए उनके पास ड्राइवर भी उपलब्ध था, लेकिन बीमारों की मदद के लिए एम्बुलेंस चलाने के लिए ड्राइवर नहीं था।' 

तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है की एम्बुलेंस पर कुछ लोग बालू ढो रहे हैं। एक शख्स वहीं खडा होकर एम्बुलेंस पर बालू लोड करा रहा है। जबकि एम्बुलेंस पर सांसद का ही नाम लिखा है। पप्पू यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और सांसद राजीव प्रताप को भी टैग किया है। वही राजद दरभंगा ने ट्वीट करके लिखा कि "जनता एम्बुलेंस के अभाव में दम तोड रही, यहां एम्बुलेंस में बालू ढोया जा रहा" राजद दरभंगा के इस ट्वीट को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी रिट्वीट किया है। 

वहीं, पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ दास ने कहा है कि अगर उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे कोर्ट तक जायेंगे। पत्र में लिखा गया है कि भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के ठिकानों से छिपा कर रखे गए दर्जनों एम्बुलेंस बरामद किये गए हैं। कोरोना महामारी से समूचे भारतवर्ष को श्मशान बना डाला है। ऐसे में एक जनप्रतिनिधि द्वारा एक एम्बुलेंस छिपा कर रखना “नरसंहार” के बराबर है। 

राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत तुरंत मामला दर्ज किया जाये। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि राजीव प्रताप रूडी एक केंद्रीय मंत्री के रूप में 1 जनवरी 2004 को गोवा के होटल ताज में नई ईयर पार्टी की और बिना बिल चुकाए ही भाग खड़े हुए। बाद में पोल खुलने पर बिल चुकाया। साथ ही मांग की कि महामारी अधिनियम के तहत राजीव प्रताप रूडी पर मुकदमा दर्ज की जाये अन्यथा वे अदालत जायेंगे।  

Post a Comment

أحدث أقدم