पटना/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर ये कहा क़ि अब बिहार में लॉकडाउन 8 जून तक जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने वैसे इस दौरान पाबंदियों में व्यापार संबंधी गतिविधि बढ़ाने के लिए कुछ छूट की भी घोषणा की है।
नीतीश कुमार ने साथ ही लोगों से कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी अपील की। बिहार में सबसे पहले 5 मई को इस साल 11 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई थी। इसके बाद से इसे बार-बार बढ़ाया जाता रहा है।
पहले लॉकडाउन को बढ़ाकर 25 मई और फिर 31 मई तक कर दिया गया था। बिहार में लॉकडाउन के बाद से कोरोना मामलों में तेजी से कमी देखने को मिली है। राज्य में पहले रोजाना दस हजार से ऊपर कोरोना मरीज मिल रहे थे। लॉकडाउन के बाद इसमें कमी आई है। फिलहाल जरूरत के सामान के लिए दुकानों को सुबह चार घंटा ही खोला जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें