बालाघाट/अक्षरसत्ता/ऑनलाइन। हमारा बैहर-हरित बैहर के घोषवाक्य का नारा बुलंद करते हुए लक्ष्य हरित बैहर टीम के पर्यावरण प्रेमी युवाओं ने स्वप्रेरित होकर गत वर्ष से नगर के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ एवं प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्रों में छायादार पौधों का रोपण करने की योजना बनाई एवं गहन चिंतन, मनन, अध्ययन कर वृक्ष लगाने से ज्यादा महत्व लगाए गए वृक्ष को बचाने के विषय पर चर्चा कर योजनाबद्ध ढंग से गड्ढे तैयार कर उनका बैक्टीरियल ट्रीटमेंट कर, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर, मजबूत ट्रीगार्ड बनवाकर उसमे भी कपड़ा लपेटकर पौधों को सुरक्षित किया गया था। जिसके परिणाम स्वरूप आज एक वर्ष में ही वह पौधे नगर की सुंदरता एवं पर्यावरण बढ़ाने की ओर अग्रसर हो रहे है।
इस संबंध में टीम के सदस्य नवजीत सिंह परिहार ने बताया कि लक्ष्य हरित बैहर टीम के कार्यो एवं उसकी सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार का परिणाम यह रहा कि उसी तर्ज में लक्ष्य हरित उकवा, मलाजखंड, परसवाड़ा, खैरलांजी, सरेखा आदि अनेक क्षेत्र के युवाओं ने अपनी टीम बनाई जिनका निरन्तर मार्गदर्शन एवं सहयोग लक्ष्य हरित बैहर टीम के द्वारा एक बड़े भाई की भूमिका के रूप में किया जा रहा है। वही अन्य क्षेत्र के युवाओं से भी सम्पर्क कर उन्हें पौधारोपण हेतु प्रेरित किया जा रहा है, श्री परिहार ने अपेक्षा की है कि ऐसे क्षेत्र के युवा जो अपने क्षेत्र के पर्यावरण एवं सुंदरता बढ़ाने की दिशा में स्वप्रेरणा से आकर कार्य कर रहे है। उन्हें स्थानीय प्रशासन मदद करें, संबंधित कार्य हेतु शासन की योजना से मदद करें एवं ऐसे युवाओं को वृक्षमित्र सम्मान से सम्मानित भी करें जिससे उन्हें अपने लक्ष्य को पाने हेतु आर्थिक मदद भी मिल जाएगी एवं उनका मनोबल भी बढ़ेगा जिससे वह भविष्य में और भी उत्साह से कार्य कर पाएंगे।
إرسال تعليق