यूपी : सहारनपुर में युवती की गैंगरैप के बाद हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार



सहारनपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक युवती की कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म के बाद जहर देकर हत्या कर दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । मृतका के परिजनों ने गांव के ही दो युवकों को नामज़द करते हुए थाने में तहरीर दी है।

पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि जिले के थाना चिलकाना के अन्तर्गत एक गांव में युवती के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर अपनी पुत्री से दुष्कर्म और जहर देकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए दो युवकों को नामज़द किया है ।

शर्मा ने बताया कि तहरीर में आरोप लगाया गया है कि रविवार की रात को गांव के ही दो युवकों ने युवती के घर पहुंचकर उससे दुष्कर्म किया और फिर उसे जहर दे दिया, जिससे युवती की मौत हो गई । शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले की जांच में मदद मिलेगी और मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा ।

तहरीर के आधार पर थाना चिलकाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए घटना के मुख्य आरोपी फैजान को कुछ घण्टों के बाद ही गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है ।

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चेन्नपा ने भी गांव पहुंचकर थाना पुलिस को आवश्यक निर्देश दिये हैं । पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश मे दबिश दे रही है और गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Post a Comment

أحدث أقدم