बालाघाट : राज्यमंत्री कावरे ने उचित मूल्य की दुकान धनसुआ का किया निरीक्षण


बालाघाट /अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग  रामकिशोर “नानो” कावरे ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान धनसुआ का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा। मंत्री श्री कावरे ने इस दौरान शासकीय उचित मूल्य की दुकान धनसुआ में उपस्थित लोगों से बात की। मंत्री श्री कावरे ने राशन दुकान में उपस्थित सेल्समैन से नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण के संबंध में जानकारी पूछी एवं दस्तावेजों का अवलोकन किया। 

     मंत्री श्री कावरे में खाद्यान्न प्राप्त करने आए ग्रामीणों से चर्चा की और उनसे पूछा कि सरकार द्वारा विगत 3 माह का राशन नि:शुल्क प्रदान किया जा रहे हैं, वह उन्हें प्राप्त हो रहा है या नहीं। खाद्यान्न गुणवत्तापूर्ण ना हो तो इसकी शिकायत मुझसे करें, उन्होंने उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन को निर्देश दिए कि गुणवत्ताहीन खाद्यान्न को वह रिसीव ना करें । 

मंत्री श्री कावरे ने कहा है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रदेश में सभी गरीब और निर्धन एवं वृद्धजन लोगों को आने वाले 3 महीने तक का नि:शुल्क राशन एक साथ प्रदान करने का निर्णय लिया है। हितग्राहियों के बार-बार राशन की दुकानों पर आने से कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की संभावना को देखते हुए प्रदेश में तीन माह का नि:शुल्क राशन एकमुश्त वितरण करने की योजना बनाई गई है।

Post a Comment

और नया पुराने