न्यूजीलैंड समेत कई देश कोरोना मुक्त, नियमों के पालन से बचाई जान



नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। दुनिया भर में कोरोना महहामारी ने पिछले साल जमकर कोहराम मचाया है और इस महामारी की चपट में दुनिया के तकरीबन 188 देश थे जिसमें से कई देशों ने कोरोना पर काबू पाते हुए खुद को इससे मुक्त कर लिया है। दुनिया में सबसे पहले कोरोना से  मुक्त होने वाला देश न्यूजीलैंड है। यहां 17 दिन से कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आने के बाद न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने घोषणा की कि अब देश में मरीजों की संख्या शून्य हो गई है। इसके अलावा अब कई देश हैं जो कोरोना से छुचकारा पा चुकें हैं। इसमें फिजी जैसे कुछ देशों ने खुद को हाल ही में कोरोना के संक्रमण से मुक्त घोषित किया है। इसके अलावा सेशेल्स, वैटिकन सिटी, तंजानिया और मोंटेनेगरो जैसे कई देश शामिल हैं।

जो देश कोरोना मुक्त हुए हैं उसमें न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, सेशेल्स, फिजी, ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड, फॉल्कलैंड आईलैंड, सेंट पियरे मिक्वेलॉन, अंग्वेलिया, सेंट बार्थ, कैरेबियन नीदरलैंड, त्रिनिनाड एंड टोबैगो, लाओस, वेटिकन सिटी, ग्रीनलैंड, मकाओ, मांटेनिग्रो, इरिट्रिया, मॉन्टसेराट, टकर्स एंड साइकोज, सेंट कीट्स एंड नेविस, तिमोर लेस्टे, फ्रेंच पॉलेनेशिया, अरूबा, फाइरो आईलैंड, आइले ऑफ मैन शामिल है।

कोरोना वैक्सीन और नियमों का पालन करना रहा कारगर
दरअसल इन देशों ने कोरोना से छुटकारा के लिए नियमों को सही से जमीनी स्तर लागू किया और इसका पालन किया, इसके अलावा सबसे ज्यादा वैक्सीनेश ने इन देशों कोरोना को हराने में सहायता की। इस क्रम में स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री जनेज जंसा (Janez Jansa) ने कहा कि देश में पिछले दो सप्ताह से रोजाना सात से कम लोगों में कोरोना के संक्रमण पाए गए और अब बेहतर हालात हैं और लोग चैन की सांस ले रहे हैं।

ऐसे में अगले सप्ताह देश में अब होटल्स, मॉल्स, रेस्त्रां आदि भी खोल दिए गएं। सरकार द्वारा घोषणा के बाद स्लोवेनिया की सभी सीमाओं को अन्य देशों के लिए खोल दिया गया है। स्लोवेनिया की सीमाएं क्रोएशिया, ऑस्ट्रिया, इटली और हंगरी से लगती हैं। इससे व्यापार के मार्ग भी खुल गए हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم