मण्डला : कोरोना से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन समाज के लिए अत्यंत आवश्यक : कुलस्ते



केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक 
रिपोर्टर विजय पटेल
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।  केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते ने कहा कि कोरोना से लगातार सावधानी रखें, कोरोना से लड़ाई अभी लंबी हैं, संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए हम सभी को कोरोना नियंत्रण के लिए जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करना अत्यंत आवश्यक है। कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन व्यक्तिगत पारिवारिक एवं समाज हित में अत्यंत आवश्यक है।  राज्यमंत्री कुलस्ते ने कहा कि जिले में कोरोना टेस्टिंग लगातार बढ़ाएं। इसी प्रकार मेडिसिन किट का वितरण भी लगातार करें। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने तक व्यक्ति अनिवार्यता क्वॉरेंटाइन का पालन करें। राज्यमंत्री कुलस्ते ने जिले में एंबुलेंस की उपलब्धता बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराएं। इसी प्रकार उन्होंने रोजगार की उपलब्धता के संबंध में भी चर्चा की। 
बैठक में  राज्यसभा सांसद संपत्तिया उइके ने जिले में कोरोना संक्रमण की दर कम होने पर जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हम सभी को लगातार मॉस्क का उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा तभी हमको कोरोना पर विजय पा सकते हैं। 
बैठक में विधायक मंडला देवसिंह सैयाम ने पात्रता सूची से छूटे हुए व्यक्तियों को कोरोना संकट के दौरान राशन वितरण कराने का सुझाव दिया। इसी प्रकार बिछिया विधायक नारायण पट्टा ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टेस्टिंग को सघन रूप से कराए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को भी ग्रामीण स्तर पर लगातार बढ़ाए। इसी प्रकार बोनी के मद्देनजर बीज आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। 
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा ने आगामी बारिश के मद्देनजर किसानों के लिए बीज की उपलब्धता पर्याप्त सुनिश्चित करने की बात कही। इसी प्रकार सर्वे एवं दवाई वितरण का कार्य सतत् जारी रखने का सुझाव दिया।
    कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बैठक में जिले में संक्रमण दर तथा लगातार स्वस्थ हो रहे मरीजों की आंकड़े पर जानकारी दी। उन्होंने एक्टिव केस तथा कोविड सेंटरों में इलाजरत मरीजों के बारे में चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोरोना नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास जारी है। प्रशासन द्वारा निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसी प्रकार किल कोरोना अभियान के माध्यम से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे दल द्वारा स्वास्थ्य जांच, टेस्टिंग तथा संदिग्ध व्यक्तियों को लगातार दवाई वितरण कराया जा रहा है। श्रीमती सिंह ने बताया कि चलित वाहन के माध्यम से भी दवाई वितरण जारी है। इसी प्रकार चलित वाहन से कोरोना टेस्टिंग भी किया जा रहा है। 
कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति से लेकर ग्रामीण स्तर तक संकट प्रबंधन समिति गठित की गई है जो कोरोना नियंत्रण के लिए सकारात्मक कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों एव वृद्धजनों को उनके घर में पीडीएस वितरित कराया जाएगा। कलेक्टर ने बैठक में उपार्जन, वैक्सीनेशन तथा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। 
बैठक में पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, एडीएम मीना मसराम, सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, भीष्म दिवेदी, राकेश तिवारी, सभी एसडीएम, सीएमओ नगरी निकाय, सीईओ जनपद पंचायत तथा स्वास्थ्य, प्रशासन, पुलिस के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

Post a Comment

أحدث أقدم