मंडला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोरोना संकट के चलते लोग वैसे ही परेशान हैं। राज्य सरकार और प्रशासन नागरिकों को हर संभव राहत देने की कोशिश कर रहा है। लेकिन राज्य शासन के कुछ कर्मचारी राज्य सरकार की छवि खराब कर रहे हैं। जिले के बिधिया तिराहे में रोको टोको अभियान के तहत एक पटवारी की ड्यूटी भी लगाई गई है। लेकिन उसे यह ड्यूटी करने में अपनी बेइज्जती महसूस हो रही है। इसी वजह से पटवारी आते-जाते लोगों से अभद्रता कर अपनी खीज निकाल रहा है।
पैर पड़ने वालों का नहीं कटता चालान
कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले परिचित लोगों और पैर पड़ने वाले लोगों का चालान नहीं काटता। वहीं जो लोग किसी जरूरी काम से बाहर निकलते हैं, पटवारी अपने आप को बड़ा अधिकारी बताकर उनसे अभद्रता कर अपना पूरा गुस्सा निकालता है।
पत्रकार को भी हड़का दिया
मामले की जानकारी होने पर एक पत्रकार वहां पहुंचा तो पटवारी ने पत्रकार को हड़काते हुए कहा तुम्हारे एक नहीं चार-चार चालान काटूंगा। इस पर पत्रकार ने कहा एक नहीं चालीस चालान काटो। बाद में मौके पर मौजूद मामले को शांत कराया।
मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता
पटवारी यहीं पर नहीं रुका, उसने कहा ऊपर अधिकारियों तक पैसा पहुंचाता हूँ इसलिए मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। एक प्लाट के 20 हजार मिलते हैं। और ये पैसा सब अधिकारी खाते हैं, इसलिए कोई माई का लाल मेरा कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता।
पत्रकार संगठनों में नाराजगी
पटवारी द्वारा अभद्रता किए जाने से पत्रकार संगठनों में नाराजगी है। पत्रकार संगठनों ने कहा है कि यह सीधे-सीधे पत्रकारों को काम करने से रोकने की कोशिश है और ऐसा करके पत्रकारों को प्रताड़ित किया जा रहा है। पत्रकारों को प्रताड़ित करने की कोशिश किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पत्रकार संगठन जल्द ही इस मामले में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे। पत्रकार संगठनों ने पटवारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
إرسال تعليق