एएसपी पश्चमी सैयद इमरान मसूद ने कांटी पुलिस को दिया विस्तार से तफ्तीश करने की निर्देश
रिपोर्टर नवीन कुमार
कांटी/ मुजफ्फरपुर/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। स्थानीय ग्रामीणों ने कांटी क्षेत्र के दामोदरपुर हाउसिंग बोर्ड के सामने रेलवे ट्रैक के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति के शव देखकर कांटी पुलिस को इसकी सूचना दी। स्थानीय ग्रामीणों ने आशंका जाहिर की है कि किसी ट्रेन से गिरकर अधेड़ व्यक्ति की मौत हुई होगी। वहीं, कांटी थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानेदार कुंदन कुमार ने मामले की तफ्तीश के लिए कांटी पुलिस को मौके और भेजा। कांटी पुलिस ने पहुँचकर मामले की तफ्तीश कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। वहीं, एएसपी पश्चमी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि दामोदरपुर रेलवे ट्रैक के समीप एक अधेड़ व्यक्ति की शव मिला है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि कांटी पुलिस को मामले में विस्तार से तफ्तीश करने की निर्देश दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें