नरसिंहपुर : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वालेंटियर्स ग्रामवासियों को कर रहे जागरूक



रिपोर्टर अमित दीक्षित 
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से जुड़े जिले के कोरोना वालेंटियर्स रोज अपने घरों से निकलकर समाज को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में सचेत कर रहे हैं। कोरोना वालेंटियर्स द्वारा कोरोना महामारी से कैसे बचना है, लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इसकी जानकारी आम लोगों को दी जा रही है।

ग्राम बासादेही में कोरोना के बारे में जनजागरूकता
करेली ब्लाक की मप्र जनअभियान की समन्वयक श्रीमती माधवी पाठक के मार्गदर्शन में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बासादेही के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सोनी और अन्य कोरोना वालेंटियर्स ने बासादेही ग्राम में घर- घर जाकर ग्रामवासियो को कोविड- 19 के संबंध में जागरूक किया। ग्रामवासियों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने, हाथों को साबुन- पानी/सेनेटाइजर से साफ करते रहने, अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाने, सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित व्यक्तियों को डॉक्टर की सलाह लेने व जांच कराने की समझाइश दे रहे हैं। कोरोना वालेंटियर्स द्वारा ग्रामवासियों को बताया गया कि 18 से 44 वर्ष तक के नागरिक कोविड- 19 की वैक्सीन लगवाने के लिए मोबाइल के माध्यम से कैसे पंजीयन करें, इसकी विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

ग्राम तूमड़ा में महिला कोरोना वालेंटियर्स रहीं सक्रिय
कोरोना वालेंटियर परामर्शदाता राकेश खेमरिया के मार्गदर्शन में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति तूमड़ा की सभी महिला  वॉलिंटियर्स ने ग्रामवासियों को कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक कोविड- 19 की वैक्सीन लगवाने के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें। महिला कोरोना वालेंटियर्स ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सांईखेड़ा में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र पर वैक्सीनेशन में अपना सहयोग दिया। उन्होंने लोगों को सामाजिक दूरी बनाये रखने, वैक्सीनेशन जरूर कराने, मास्क लगाने, हाथों को बार- बार साफ करते रहने के बारे में समझाइश दी।

इस कार्य में बीएसडब्ल्यू छात्र राजेन्द्र खेमरिया, भागवती खेमरिया, रागिनी खेमरिया, उमाशंकर खेमरिया, वंदना खेमरिया, भानु प्रताप राजपूत आदि ने सक्रिय सहयोग दिया। उन्होंने टीकाकरण केन्द्र की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाये रखने में सहयोग दिया और लोगों का मनोबल बढ़ाया

Post a Comment

और नया पुराने