नरसिंहपुर : कोविड टीकाकरण पूर्णत: सुरक्षित एवं प्रभावी - कलेक्टर वेद प्रकाश



रिपोर्टर अमित दीक्षित
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर वेद प्रकाश ने जिले के लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर कोविड वैक्सीन अवश्य लगवायें। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड- 19 का टीका लगवाना बहुत जरूरी है। यह टीका ही व्यक्ति को कोरोना संक्रमण से बचा सकता है। कलेक्टर वेद प्रकाश नरसिंहपुर और गोटेगांव में आयोजित बैठकों को संबोधित कर रहे थे। 
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यापारी बंधु अपने- अपने परिचितों से कोविड वैक्सीन लगवाने का आग्रह करें।  उन्होंने कहा कि वे कोविड वैक्सीन के बारे में किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और इस टीके के प्रति मन में किसी प्रकार का भ्रम न पालें। इस टीके को लगाने से किसी की मृत्यु नहीं होती है, अब तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।
   45 वर्ष से अधिक आयु के लोग अपने दस्तावेज लेकर टीकाकरण केन्द्र पर आकर टीका लगवा सकते हैं। कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना बहुत जरूरी है। अत: 18  से अधिक की आयु के सभी लोग कोविड वैक्सीन का टीका जरूर लगवायें और अपने साथ परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना से सुरक्षा सुनिश्चित करें।
         बैठक में उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग का अमला कोविड- 19 के कारण कम प्रभावित हुआ है। कोरोना कर्फ्यू/ लॉकडाउन इस महामारी से लड़ने का विकल्प नहीं है। इसके लिये सबसे कारगर उपाय कोविड का टीकाकरण है। यह टीका व्यक्ति के लिये सुरक्षा कवच की भांति कार्य करता है।
         बैठक में सदस्यों द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अफवाहों एवं भ्रांतियों के कारण लोग टीकाकरण केंद्रों पर नहीं जा रहे हैं। कलेक्टर वेद प्रकाश ने कहा कि इन भ्रांतियों एवं अफवाहों को दूर करने के लिये प्रशासन के साथ सभी को आगे आकर लोगों को समझाना होगा। टीका पूरी जांच एवं परीक्षण के बाद ही मान्य किया गया है। टीका वैज्ञानिक पद्धति से बना है। 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की उम्र के व्यक्ति  टीकाकरण के लिये आतुर हैं। गांव, समाज, समुदाय में हमें इसे समझाना होगा।
         कलेक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि जिले में अभी तक एक लाख 32 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है और वे सभी पूर्णत: सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण में सहभागी बनने वाले नागरिक अब अपने देशों में हालात सामान्य होने के बाद लॉकडाउन समाप्त कर सामान्य जीवन व्यतीत करने की ओर अग्रसर हो चुके हैं।
         बैठक में अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, एसडीएम श्रीमती निधि सिंह गोहल, जनपद पंचायत सीईओ, एसडीओपी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने