पटना/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार के जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र के गादी टेलवा गांव में दो नाबालिग लड़कियों को डायन बताकर बुरी तरह पिटाई करने का बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है। इस दौरान दोनों नाबालिग लडकियों को बाल काट दिया गया और अर्धनग्न कर उनकी बुरी तरह से पिटाई भी की।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इस गांव में 5 महीने के बच्चे की मौत हो गई थी और बच्चे की मौत के बाद उसके शव को नदी के किनारे दफना दिया गया था। इसके बाद बच्चे की मौत किन कारणों से हुई, इसका पता लगाने वो किसी तांत्रिक के पास चले गए। उस तांत्रिक ने बच्चे की मौत किसी डायन के द्वारा किये जाने की बात कही। तांत्रिक ने यह भी कहा कि जहां पर बच्चे को दफन किया गया है, उसकी निगरानी करें।
वह डायन उस बच्चे की लाश को लेने आएगी। परिजनों ने भी तांत्रिक की बात मान ली और उक्त स्थान का निगरानी करने लगे। इसी दौरान सोमवार देर रात गांव की ही दो नाबालिग लडकियां नदी किनारे शौच करने पहुंची। वहां मौजूद लोगों ने उनको पकड़ लिया। दोनों नाबालिग लडकियों को अर्धनग्न कर बुरी तरह से पीटा और फिर उनके बाल काट दिये। रात के अंधेरे में शमशान घाट पर दोनों नाबालिग लड़कियां क्या करने गई थी?
वहीं, ग्रामीणों का कहना था कि दोनों मिलकर दफनाया गया बच्चा को खोदकर निकाल रही थी, इसी दौरान हम लोगों ने इसे पकड़ लिया। फिर मृत बच्चे का शव एवं लड़कियों को लेकर वहां से गांव में आ गए। हालांकि, लड़कियों का कहना है कि हम दोनों का घर नदी के बगल में है। हम लोग शौच के लिए गए थे। हम लोगों को तो पता भी नहीं था कि यहां पर बच्चा दफन किया गया है।
वहां पर पहुंचते ही गादी टेलवा गांव के लोगों ने हम दोनों को पकड़ लिया और डायन होने का आरोप लगा कर हम लोगों के साथ मारपीट की गई। इसबीच ग्रामीणों को जब इस घटना का पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह उन लडकियों को वहां से छुड़ाकर थाने ले आई। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। नामजदों की बहुत जल्द गिरफ्तारी होगी।
एक टिप्पणी भेजें