रिपोर्टर अशरफ आलम
केसरिया/मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार केन्द्र सरकार के सतवीं वर्षगांठ पर भाजपा के प्रखंड़ स्तरीय नेताओं ने भाजपा नेता विजय जयसवाल के नेतृत्व में गांव-गांव में जाकर इम्यूनिटी किट का वितरण किया। वहीं भाजपा नेता विजय जयसवाल ने बताया कि इस इम्युनिटी किट में मास्क, साबुन और काढ़ा रखा है। जो काढ़ा कोरोना महामारी से निपटने की क्षमता रखता है। वहीं उन्होंने कहा कि सेवा हीं संगठन अभियान के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अह्वान पर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर इम्यूनिटी किट वितरण किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता सुमित सिंह, अभिनाश सिंह सहित भाजपा के अन्य नेता उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें