नरसिंहपुर : टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन को सुगम बनाने में सहायक हो रहे हैं कोरोना वालेंटियर्स

रिपोर्टर अमित दीक्षित 
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिले में कोविड- 19 के वैक्सीनेशन का कार्य टीकाकरण केंद्रों पर लगातार चल रहा है। 18 से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग और 45 से 60 वर्ष तक की आयु के नागरिकों को कोविड- 19 का टीका लगाया जा रहा है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की जिले की “मैं कोरोना वालेंटियर टीम” के अंतर्गत कोरोना वालेंटियर्स जिले के सभी विकासखंडों में अपनी सेवाएं इस संक्रमण काल में देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखा रहे हैं। वे टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन को सुगम बनाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। कोरोना वालेंटियर्स “कोरोना हारेगा, देश जीतेगा” के संकल्प के साथ लगातार सक्रिय हैं। वे टीकाकरण के लिये बनायी जाने वाली व्यवस्थाओं में अपना सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।
   इसी क्रम में कोरोना वालेंटियर्स टीम के सदस्यों ने  उत्कृष्ट विद्यालय करेली में बनाये गये टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीनेशन के लिये आए नागरिकों को आवश्यक जानकारी दी और वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं में सहयोग दिया। कोरोना वालेंटियर्स ने लोगों को वैक्सीन तय समय पर लगवाने के साथ- साथ गरीब, असहाय, मजदूर, निशक्त व्यक्तियों को वैक्सीन निःशुल्क लगवाने के लिए प्रेरित किया। सभी लोगो को मास्क लगाने, घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकलने, आपस में दो गज की दूरी बनाये रखने, हाथों को साबुन- पानी से बार- बार धोने की सलाह दी। कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की समझाइश दी। इस बारे में जागरूक किया। वालेंटियर्स ने लोगों को समझाइश दी कि बुखार, खाँसी या अन्य कोई लक्षण दिखने पर वे तुरंत डॉक्टर को दिखाकर आवश्यक दवाईयां लें। जरूरी होने पर होम आईसोलेशन में रहे। इस कार्य में कोरोना वालेंटियर्स चेतन कोठारी, प्रदीप सोनी और सुमित रैकवार  की टीम लगातार सक्रिय रहकर अपना योगदान दे रही हैं।
   इसी तरह सांईखेड़ा विकासखण्ड में कोरोना वालेंटियर मालती बाई गूजर ने ग्राम पंचायत से समन्वय बनाकर रोको- टोको अभियान चलाया है। उनकी टीम गांवों में मास्क वितरण का कार्य कर रही है और लोगों को जागरूक बना रही है। ग्राम स्तरीय कोरोना प्रबंधन समिति का गठन भी किया गया है। इसमें गांव की महिलाओं को शामिल किया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य योजना बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अच्छे परिणाम सामने आने लगे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण में कमी आने लगी है।

Post a Comment

أحدث أقدم