बेगूसराय/पटना/अक्षरसत्ता/ऑनलाइन। बिहार के बेगूसराय जिले के गढ़हरा पुलिस चौकी अंतर्गत आसिफपुर वार्ड नंबर11 में शनिवार की देर रात्रि एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद को लेकर अपने ही घर में आग लगा दी, जिससे उसकी सास एवं एक बच्ची की झुलसकर मौत हो गयी जबकि आरोपी की पत्नी सहित परिवार के अन्य चार सदस्य झुलस गए ।
गढ़हरा थाना प्रभारी प्रतोष कुमार ने रविवार को बताया कि मृतकों में 70 वर्षीय वृद्ध महिला सलेखा खातून एवं उनकी 16 वर्षीय नतनी यास्मिन खातून शामिल हैं जबकि इस घटना में सलेखा की पुत्री हलीमा खातून, नतिनी नजराना खातून, नाती मारूफ एवं नजरो गंभीर रूप से झुलस गए जिनका इलाज सदर अस्पताल में जारी है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण इस घटना में हलीमा खातून के पति मोहम्मद मुख्तार की संलिप्तता बता रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटनास्थल से एक साइकिल, तेल का डब्बा और चप्पल बरामद किया गया है। मोहम्मद मुख्तार फरार है।
ग्रामीणों का कहना है हलीमा के साथ किसी बात को विवाद होने पर उसके पति मुख्तार अपनी पत्नी को जान से मारने की नीयत से तेल छिड़ककर घर में आग लगा दी, जिसकी चपेट में ये लोग आ गए।
एक टिप्पणी भेजें