बालाघाट : उपजेल में शिविर लगाकर बंदियों को लगाई वैक्सीन


आगामी दिनों में भी लगाए जाएंगे शिविर- जेलर
बालाघाट/अक्षरसत्ता/ऑनलाइन। जिले की वारासिवनी सबजेल में जेलर अभय वर्मा के प्रयासों से वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सिविल अस्पताल वारासिवनी की टीम ने उपजेल के 106 बंदियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया। जानकारी देते हुए जेलर अभय वर्मा ने बताया कि उनके द्वारा हमेंशा से प्रयास किए जाते हैं कि शासन की योजनाओं के साथ ही अन्य सुविधाएं जो कि नियमानुसार बंदियों को दी जानी चाहिए उन्हें दी जाएगी। इसी के कारण पूर्व में उनके द्वारा बंदियों का स्वास्थ्य शिविर, आयुष्मान शिविर सहित समय-समय पर अन्य आयोजन किए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया।
सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉ. रविन्द्र तथोड़ के मार्गदर्शन में शिविर लगाया गया। इस दौरान उपजेल के 136 बंदियों में से 106 को कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई। जेलर वर्मा ने बताया कि शेष बंदी बाद में जेल में आए हैं। इस कारण उन्हें टीका नहीं लगाया गया है, लेकिन आगामी दिनों में इसी तरह के शिविर का आयोजन कर शेष बंदियों को भी वैक्सीन लगवाई जाएगी।  वर्मा ने बताया कि उपजेल के प्रहरियों का भी शिविर में महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने बंदियों का वैक्सीन के लिए  पंजीयन करने के साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करवाते हुए टीका लगवाने में मदद की। जेलर वर्मा ने बताया कि उनके लगातार यह प्रयास रहे हैं कि उपजेल का कोई बंदी कोरोना वायरस से संक्रमित न हो और अब तक ऐसा हुआ भी है। कोई बंदी कोरोना से ग्रसित नहीं हुआ है। पूरे शिविर में स्वास्थ्य विभाग से बीएमओ डॉ. रविन्द्र ताथोड़, जसवंता पटले, गीता बिसेन, प्रियंका बोपचे, रामेश्वरी बोपचे के साथ उपजेल के प्रहरी अम्मन प्रसाद, भरत वरकड़े, लक्ष्मी नारायण राय, अनुराग मरकाम, आरीफा शहजादी, फार्माशिस्ट योगेश चंद्रेसन आदि का सराहनय सहयोग रहा।

Post a Comment

और नया पुराने