मण्डला : सर्वे किल कोरोना का बैगा ग्रामों में आयोजन



रिपोर्टर विजय पटेल  
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रत्येक बैगा ग्रामों में किल कोरोना अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके लिए बैगा ग्रामों की सूची एवं उनकी जनसंख्या भी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि निर्धारित बैगा ग्रामों में यदि एएनएम ना हो तो समीपस्थ उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम, एमपीडब्ल्यू एवं सुपरवाइजर माध्यम से किल कोरोना सर्वे कराया जाएगा। इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन विकासखंड स्तर से बीईई द्वारा संकलित की जाएगी एवं जिला स्तर पर एएमओ इसकी जानकारी समस्त विकासखंड से प्राप्त कर उच्च अधिकारियों को जानकारी प्रेषित करेंगे।
   इसमें विकासखंड बमनी बंजर मंडला में 9 ग्रामों की कुल जनसंख्या 2347, विकासखंड बिछिया के 9 ग्राम के कुल जनसंख्या 2553, बीजाडांडी के कुल 9 ग्रामों की जनसंख्या 1593, घुघरी के कुल 9 ग्रामों की जनसंख्या 1731, मवई के 9 ग्रामों की कुल जनसंख्या 1760, मोहगांव के कुल 9 ग्रामों की जनसंख्या 2574, नैनपुर के कुल 5 ग्रामों की जनसंख्या 258, नारायणगंज के 9 ग्रामों की जनसंख्या 2094, तथा निवास के 6 ग्रामों की जनसंख्या 1304 व्यक्तियों का सर्वे किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने