बालाघाट : कोविड संक्रमण को रोकने के लिए कोविड वेक्सीन का टीका लगवाना बहुत जरूरी - डॉ. बिसेन



सांसद डॉ. बिसेन ने ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं पंचायत प्रतिनिधियों से किया संवाद

बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने आज 26 मई 2021 को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष बालाघाट में वर्चुअल मिटिंग के माध्‍यम से बालाघाट जिले की ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद कर कोरोना काल में उनके सामने आ रही समस्याओं को सुना। इस दौरान कलेक्टर दीपक आर्य एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती आर उमा माहेश्वरी भी मौजूद थी।

वर्चुअल मिटिंग के माध्‍यम से ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने सांसद बिसेन से संवाद के दौरान अपने गांव एवं क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी दी और उनके निराकरण के लिए कदम उठाने की अपेक्षा की। कुछ पंचायतों के प्रधान ने उचित मूल्य दुकान से राशन नहीं मिलने की समस्या बतायी। कुछ पंचायतों के प्रतिनिधियों ने त्रिकटू चूर्ण नहीं मिलने की शिकायत बतायी। ग्राम पंचायत जराहमोहगांव के प्रधान ने गांव के आयुर्वेद औषधालय में आयुर्वेद की दवायें खत्म हो जाने के कारण लोगों को दवायें नहीं मिलने की समस्या की ओर ध्यान दिलाया। कुछ पंचायतों के प्रतिनिधियों ने कोविड वेक्सीन टीकाकरण की गति बढ़ाने की मांग की। बहेला पंचायत के प्रधान ने गांव में बिजली कटौती के कारण फसल की सिंचाई नहीं कर पाने की समस्या बतायी। कुछ प्रधानों ने कृषि कार्यों को देखेते हुए कृषि आदान सामग्री की दुकानों को खुलवाने की मांग की।

पंचायतों के प्रधानों एवं प्रतिनिधियों की बातों एवं उनके द्वारा बताई गई समस्याओं को सुनने के बाद सांसद डॉ. बिसेन ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लाकडाउन लगाया गया है। कोरोना संक्रमण की दर कम होने पर लाकउाउन से धीरे-धीरे छूट दी जायेगी। लेकिन छूट मिलने के बाद हमें लापरवाह नहीं होना चाहिए, बल्कि पहले की तरह ही पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है और बाहर निकलने पर मास्क लगाना जरूरी है। अब तो कोरोना की तिसरी लहर की संभावना को देखते हुए घर में भी मास्क लगाये रखने की जरूरत है। 

सांसद बिसेन ने कहा कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए कोविड वेक्सीन का टीका लगवाना बहुत जरूरी है। पंचायतों के प्रधान अपने क्षेत्र के लोगों को समझायें कि कोविड वैक्सीन का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है।

सांसद डॉ. बिसेन ने वर्चुअल मिटिंग के माध्‍यम से ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि उन्हें किसी भी तरह की समस्या हो या शिकायत हो तो वे उनके व्हाट्सएप नंबर 9425426533 पर अपनी समस्या या शिकायत भेज सकते हैं। इस नंबर पर प्राप्त होने वाली शिकायत एवं समस्याओं का त्वरित हल करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उनके इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति काल नहीं करे बल्कि व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी शिकायत या समस्या भेजे।

Post a Comment

और नया पुराने