बिहार : ये कैसी शराबबंदी ! भाजपा नेता के घर से शराब बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार



पटना/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद मधुबनी जिले में भाजपा के प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री, उनके बेटे सहित पांच लोगों को पुलिस ने शराब का धंधा करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुबनी जिले में पुलिस ने चभच्चा चौक स्थित शकील अहमद के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि स्टेशन रोड स्थित दिनेश मुखिया के घर में एक व्यक्ति बाइक से शराब देने के लिए आया है।

इस सूचना के सत्यापन के लिए जब पुलिस दिनेश मुखिया के घर के पास पहुंची तो एक व्यक्ति बाइक से भागने का प्रयास करने लगा, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से दबोच लिया गया। दबोचे गए व्यक्ति की पहचान चभच्चा चौक निवासी मो. आसिफ इकबाल उर्फ मोनू के रुप में की गई।

इसके पास से 300 मिली वाली 20 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुई। प्रभारी नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री शकील अहमद के घर से 45 बोतल बियर व अंग्रेजी शराब तथा 60 बोतल नेपाली देसी शराब की बोतलें जब्त की गई है। 

Post a Comment

أحدث أقدم