ममता बनर्जी बनीं विधायक दल की नेता, 5 मई को लेंगी सीएम पद की शपथ
कोलकाता/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को प्रचंड बहुमत हासिल होने के बाद ममता बनर्जी को आज टीएमसी की बैठक में सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी 5 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। विधायकों का शपथ ग्रहण 6 मई को होगा। ममता ने बताया कि कोरोना को देखते हुए साधारण शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना की लड़ाई से देश जीत नहीं जाता, हम किसी भी प्रकार का जश्न नहीं मनाएंगे। वहीं भाजपा दफ्तर पर हमले को लेकर ममता ने कहा कि उन्हें हिंसा पसंद नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपायी पुरानी तस्वीरें दिखा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा,‘हम जानते हैं भाजपा और केन्द्रीय बलों ने हमें परेशान करने में कोई कसर नहीं रखी, लेकिन मैं सभी बंगाल के निवासियों से शांति की अपील करती हूं।’ उन्होंने कहा कि औपचारिक घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग ने नंदीग्राम के नतीजों को कैसे पलटा? हम लोग अदालत जायेंगे।
एक टिप्पणी भेजें