नरसिंहपुर : हमारा गांव- हमारी सुरक्षा अभियान से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण में आ रही है कमी


बेवजह न तो घर से निकलेंगे, ना ही किसी को गांव में आने देंगे के लिये ग्रामवासी संकल्पित
रिपोर्टर अमित दीक्षित 
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हमारा गांव- हमारी सुरक्षा अभियान के गति पकड़ने से कोरोना संक्रमण में कमी आ रही है। इसका कारण है ग्रामीणों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सर्तक रहने के बारे में जागरूकता बढ़ना। इस कार्य में ग्रामवासी, वालेंटियर्स, पुलिस, पंचायत पदाधिकारी, प्रशासनिक व मैदानी अमला सहभागी बनकर सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। इसके अच्छे परिणाम दिखने लगे हैं। ग्रामवासी इस बात की शपथ ले रहे हैं कि वे बेवजह न तो स्वयं घर से निकलेंगे और ना ही किसी को गांव में आने देंगे। इस पर वे सख्ती से अमल भी कर रहे है।

         इसी क्रम में तेंदूखेड़ा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 15 के  कठौतिया ग्राम को संक्रमण मुक्त बनाने की  शपथ ग्रामवासियों ने ली। कोरोना वालेंटियर्स ने यह शपथ दिलाई। प्रशासनिक अमला लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिये सक्रिय है। हमारा गांव- हमारी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कोरोना वालेंटियर्स, नगर परिषद व पुलिस का अमला कठौतिया पहुंचा। इनके साथ सरपंच, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों, कोटवार और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घूम- घूमकर ग्रामवासियों को समझाइश दी और सावधानी बरतने के बारे में बताया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीकांत पाटर, वालेंटियर अमित खरे और अन्य वालेंटियर्स लगातार इस दिशा में सक्रिय रहकर कार्य कर रहे हैं। इन सबके प्रयास रंग ला रहे हैं। ग्रामवासी अब स्वयं कहने लगे है कि अब गांव के लोग ना तो बेवजह घर से बाहर जाएंगे और ना ही गांव में किसी को आने देंगे। प्रशासनिक अमला भी  भ्रमण कर ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिला रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने