पटना/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार के रोहतास जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कलयुगी बेटे ने चंद रुपयों के लिये अपने पिता और भाई की सरेआम नृशंस हत्या कर पिता पुत्र ब सहोदर भाई के रिश्ते को भी कलंकित कर दिया। रुपयों के लिए एक उसने अपने ही बाप-भाई की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी।
कहा जा रहा है कि पिता से पैसा मांगते वक्त कलयुगी बेटे ने पहले उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया फिर बीच बचाव करने आये भाई को भी गडांसे से काट के मार डाला। हमले में घायल पिता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना जिले काराकाट थाना क्षेत्र के करूप गांव की है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि राजू पंडित (बेटा) ने अपने पिता भगवान पंडित से पैसों की मांग की।
जिसके बाद इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। पिता ने जब पैसे देने से इनकार किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। पैसे नहीं मिलने से नाराज राजू पंडित ने अपने पिता पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। पिता पर हुए हमला को देखकर छोटा भाई बीच-बचाव करने आया। गुस्से से आग बबूला राजू ने छोटे भाई पर भी गंडासे से हमला कर उसे मार डाला।
घायल पिता को लोगों ने बिक्रमगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने दम तोड दिया। मृतकों का नाम भगवान पंडित (पिता) और राजेश पंडित (भाई) शामिल हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव वाले जुट गये और इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से पुलिस ने धारदार हथियार को जब्त कर लिया है और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी राजू पंडित को भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो चुका है।
إرسال تعليق