बंद दुकान के बाहर लिखा था, ‘फोन करें, हम आत्मा की तरह यहीं भटक रहे हैं‘



नई दिल्ली/अक्षरसत्ता/ऑनलाइन। सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी चीजों से सामना होता है कि बरबस आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। ऐसा ही एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें एक बंद दुकान पर लिखी सूचना ने लोगों का दिल जीत लिया। जिसे पढ़कर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

इस पोस्ट में लिखा, 'अगर मेरी दुकान का शटर बंद दिखे तो कांटेक्ट करें। हम आत्मा की तरह आसपास ही भटक रहे हैं।‘ सोशल मीडिया पर यह तस्वीर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर की है। पोस्ट की ही तरह उन्होंने इसे एक मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘इस भटकती आत्मा की खाकी से जल्द मुलाकात होगी।'

लोगों ने किए मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल यह फोटो लोगों को बेहद पसंद आ रही है। यही कारण है कि अब तक करीब दो हजार लोग इसे शेयर कर चुके हैं। एक शख्स ने लिखा, 'इसकी आत्मा अब जेल में भटकेगी'। वहीं दूसरे ने लिखा, 'खाकी आत्माओं का क्या बिगाड़ लेगी।'

कई लोगों ने जताई सहानुभूति 
इसके साथ ही कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने दुकानदार के साथ अपनी सहानुभूति भी जताई। एक शख्स ने लिखा, 'सर, हर कोई सरकारी कर्मचारी नहीं होता है और दुकानदार का मजाक न उड़ाएं। वे अपनी दुकान के लिए किराया देते हैं, जो आपकी सरकार उन्हें नहीं देती है।'

Post a Comment

أحدث أقدم