छत्तीसगढ़ : हाथी के हमले में एक महिला की मौत

फाइल फोटो 

कोरबा/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई है। कोरबा जिले की वन मंडल अधिकारी प्रियंका पांडेय ने सोमवार को बताया कि जिले के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में जंगली हाथी के हमले में दिलमोती राठिया (46) की मौत हो गई है।

पांडेय ने बताया कि सुबह गीतकुंवारी गांव की दिलमोती राठिया गांव की अन्य महिलाओं के साथ कुदमुरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत घाटीतराई गांव के जंगल में तेंदूपत्ता संग्रहण करने गई थी। इस दौरान एक जंगली हाथी से महिलाओं का सामना हो गया।

वन अधिकारी ने बताया कि हाथी को देखकर महिलाएं वहां से भागने लगीं लेकिन इस दौरान हाथी ने दिलमोती राठिया को कुचलकर मार डाला। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए वन विभाग के दल को रवाना किया गया तथा महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पांडेय ने बताया कि मृत महिला के परिजनों को 25 हजार रुपए की सहायता दी गई है।

Post a Comment

और नया पुराने