प्रतीकात्मक फोटो |
पटना/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार के जमुई में पकड़उवा(जबर्दस्ती) विवाह कराये जाने का मामला सामने आया है। जिसमें बंदूक के नोक पर एक लड़के का अपहरण कर जबर्दस्ती उसकी शादी करा दी गई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी ने जांच का आदेश दिया है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
इस घटना में खैरा थाना क्षेत्र के गढ दाबिल से किशोरी सिंह के पुत्र अमित कुमार का कुछ बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर अपहरण कर लिया। इसके बाद बंदूक की नोक पर एक लड़की के साथ उसकी जबरन शादी करवा दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़के के पिता ने इस बावत खैरा थाना में एक आवेदन देते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शेखपुरा जिला के चेवाडा थाना अंतर्गत एकहरा गांव पहुंची और युवक को बरामद कर लिया। युवक अमित ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 10 बजे अपने घर जा रहा था। इस दौरान गांव के ही धीरज कुमार ने उसे बुलाया और कहा कि हरिहरपुर गांव जाना है। मैं उसके साथ चल दिया। इसी दौरान देखा कि कुछ दूरी पर एक स्कॉर्पियो लगी हुई थी, जिस पर हथियार के साथ पांच बदमाश बैठे हुए थे।
बदमाशों ने अमित को उठा लिया। उसे गिद्धौर, मांगोबंदर, खैरा थाना होते हुए चेवाडा थाना के एकहरा गांव स्थित अनिल सिंह के घर ले गए। बाद में इन लोगों ने अनिल सिंह की बेटी से अमित की शादी करवा दी। मैं घर से बाहर निकलना चाहता था तो बदमाश चारों ओर से घेर कर रखे थे। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही खैरा थाना में पदस्थापित दारोगा त्रिपुरारी कुमार दलबल के साथ एकहरा गांव पहुंचे। उन्होंने अमित को बदमाशों के चंगुल से आजाद कराया।
अपहरण के इस मामले को लेकर जमुई के एएसपी अभियान सुधांशु नारायण, एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार और थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने अपहृत युवक अमित से पूछताछ की और कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें