मण्डला : कलेक्टर ने एपीसी बैठक के पूर्व की तैयारियों की समीक्षा


रिपोर्टर विजय पटेल  
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने आगामी एपीसी की बैठक के मद्देनजर जिले के विभिन्न विभागों की समीक्षा की। उन्होंने उद्यानिकी, पशुपालन, कृषि, मत्स्य, सहकारिता तथा संबंधित विभागों की बैठक की। श्रीमती सिंह ने कहा कि सभी विभाग अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करें। इसी प्रकार आगामी खरीफ एवं रबी के लिए कार्ययोजना तैयार रखें। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों के लिए लगातार किसान क्रेडिट कार्ड का निर्माण जारी रखें। उन्होंने मत्स्य एवं सहकारिता विभाग को केसीसी बनाने में प्रगति लाने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने मत्स्य विभाग को निर्देशित किया कि मनरेगा एवं अन्य माध्यमों से बनाए गए तालाबों में मछली पालन को बढ़ावा दें। किसानों से मत्स्य पालन के संबंध में बात करते हुए प्रोत्साहित करें। इस कार्य में आजीविका समूह के माध्यम से भी मत्स्य पालन को बढ़ाएं। 
कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि से रबी एवं खरीफ के लिए की गई कार्ययोजना की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने खरीफ मौसम के दौरान बोई जाने वाली विभिन्न फसलों की रकबेवार जानकारी ली। श्रीमती सिंह ने कहा कि खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखें। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों की मांग के अनुसार खाद-बीज उपलब्ध रखें। उन्होंने कहा कि अमानक खाद एवं बीज बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग से मसाला क्षेत्र, सब्जी उत्पादन तथा फल उत्पादन के संबंध में रकबेवार जानकारी ली। उन्होंने जिले में संचालित रोपणी के तहत् किए गए कार्यों के बारे में पूछा। 

Post a Comment

और नया पुराने