प्रतीकात्मकफोटो |
पटना/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार के भागलपुर जिले के नाथनगर थाना के मधुसूदनपुर के मनियारपुर गांव में एक भाई और बहन ने पूरे परिवार को कलंकित कर दिया है। जहां बहन के प्रेम में पागल सहोदर भाई ने नवविवाहिता बहन के ससुराल में जाकर उसकी मांग में सिंदूर भर दी। इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
दरअसल, भागलपुर जिले के कजरैली थाना के बेलसीरा गांव की एक लड़की की शादी नौ दिन पहले 17 मई 2021 को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बेलखोरिया पंचायत के मनियारपुर गांव में एक लड़के के साथ हुई थी। कल मंगलवार को भाई अपनी बहन से मिलने उसके ससुराल पहुंचा। जहां बहन ने भाई को नाश्ता पानी कराकर स्वागत किया और घंटों दोनों ने बातचीत की।
इसके बाद में धीरे से कमरा अंदर से बंद कर दिया। काफी देर तक कमरा बंद रहने के कारण ससुराल वालों को शक हो गया। कमरे के छिद्र से ससुराल वालों ने अंदर का दृश्य देखा तो सभी हक्के-बक्के रह गए। दोनों भाई-बहन कमरे में आपत्तिजनक में थे। लड़की के ससुराल वालों ने इसकी तस्वीर खींच ली और वीडियो बना लिया। इसके बाद कमरे का फाटक खोलवाया गया।
ससुराल वालों ने दोनों से कई सवाल किए। ऐसे में मामला बिगड़ता देख लड़की ने ससुराल वालों से कहा कि मुझे मायके पहुंचा दें। इस बीच लड़की का भाई भी घर जाने के लिए निकल गया। लेकिन ससुरालवालों ने कहा कि जब तक तुम्हारा भाई तुम्हारी मांग में सिंदूर नहीं भरेगा, यहां से दोनों में से किसी और को जाने नहीं दिया जाएगा। बताया जाता है कि इस घटना की जानकारी ससुराल वालों ने आसपास के लोगों को दी। काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए।
ग्रामीणों ने दोनों भाई बहन को काफी भला-बुरा कहा। इसके बाद कहा कि जब दोनों को साथ ही रहना ही था तो शादी क्यों कराए? दोनों सहोदर भाई बहन ने रिश्ते को कलंकित कर दिया है। हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए। महिलाओं की काफी संख्या हो गई। लोगों के आक्रोश को देखते हुए भाई ने अपनी सहोदर बहन की मांग को भर दिया। बाद में दोनों को लोगों ने वहां से घर भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें