कलेक्टर ने किया ग्राम डुंगरिया का दौरा, पक्की सड़क के लिए तत्काल प्रस्ताव बनाने के निर्देश
रिपोर्टर विजय पटेल
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने मंडला अनुविभाग के ग्राम डुंगरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम डुंगरिया में किल कोरोना सर्वे, कोरोना संक्रमण, वैक्सीनेशन, रोजगार की उपलब्धता, पेयजल, कृषि एवं अन्य मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर किल कोरोना अभियान के अंतर्गत किए गए सर्वे, स्वास्थ्य जांच, दवाई वितरण एवं संदिग्धों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता से ग्राम पंचायत की समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने बच्चों को पूरक पोषण आहार वितरण तथा गर्भवती माताओं एवं बच्चों को किए जाने वाले नियमित टीकाकरण की जानकारी ली। श्रीमती सिंह ने ग्राम पंचायत के अंतर्गत मनरेगा सहित अन्य कार्यों के बारे में भी पूछा। इसी प्रकार कृषि एवं तेंदूपत्ता संग्रहण के बारे में भी चर्चा की।
पेयजल की समस्या दूर करें, सड़क का प्रस्ताव बनाएं
डुंगरिया ग्राम के ग्रामीणों ने चर्चा के दौरान कलेक्टर से गांव में पेयजल संबंधी समस्या के बारे में बताया। जिस पर श्रीमती सिंह ने पीएचई सहित तत्काल संबंधित विभागों को निर्देशित कर पेयजल पाईपलाईन को दुरूस्त कर जल्द पेयजल की समस्या दूर करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्रामीणों ने डुंगरिया तक आने के लिए पक्के सड़क की मांग भी की जिस पर कलेक्टर ने एसडीएफ फॉरेस्ट सहित संबंधित अधिकारियों को पक्के सड़क के लिए तत्काल प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
वैक्सीनेशन के लिए किया प्रोत्साहित
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने ग्रामीणों से चर्चा कर कोरोना संक्रमण की जानकारी दी। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सीनेशन कराने की समझाईश दी। श्रीमती सिंह ने ग्रामीणों में कोविड वैक्सीनेशन से संबंधित भ्रांतियों को दूर करते हुए कहा कि कोविड वैक्सीनेशन ही संक्रमण से बचाव का कारगर तरीका है। उन्होंने गांव के युवाओं से बात करते हुए कोविड वैक्सीनेशन कराने की समझाईश दी और अपने परिवार के सदस्यों को भी वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने की बात कही।
एक टिप्पणी भेजें