मण्डला : हागगंज बाजार में सब्जी एवं फल विक्रय प्रतिबंधित



रिपोर्टर विजय पटेल 
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने समस्त थोक सब्जी एवं फल विक्रेताओं को सूचित किया है कि 4 मई से हागगंज बाजार मण्डला में सब्जी एवं फल विक्रय करना प्रतिबंधित किया जाता है। थोक सब्जी विक्रेताओं द्वारा महात्मा गांधी स्टेडियम से फुटकर विक्रेताओं को सब्जी एवं फल का विक्रय किया जायेगा। फुटकर विक्रेताओं द्वारा सब्जी एवं फल का विक्रय हाथ ठेला द्वारा वार्डों में भ्रमण कर किया जायेगा जो फुटकर सब्जी एवं फल विक्रेता महात्मा गांधी स्टेडियम में सब्जी एवं फल का विक्रय हाथठेला में या बैठकर करेगा उसके विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post