बालाघाट : कोरोना को लेकर गठित मंत्री समूह में आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे को मिली बड़ी जिम्मेदारी

 आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे

बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। राज्य शासन द्वारा कुल संक्रमण के नियंत्रण के लिए आगामी रणनीति निर्धारित करने मंत्री परिषद सदस्यों का समूह गठित किया गया है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बालाघाट से आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य शासन ने 25 मई की सांय ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की सूची जारी की है। जिसमें अस्पतालों के सुनियोजित प्रबंध एवं समस्त आवश्यक सुविधाओं एवं संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मंत्री समूह का गठन किया गया है जो भविष्य की रणनीति का निर्धारण करेगा, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे को मनोनीत किया गया है। इस मंत्री समूह में विश्वास सारंग, प्रभु राम चौधरी, इंदरसिंह परमार, ब्रजेंद्र सिंह यादव और ओपीएस भदौरिया के नाम भी शामिल है। मंत्री समूह सलाह मशवरा कर एवं विशेषज्ञों की राय जानकर अपनी अनुशंसा राज्य सरकार को प्रस्तुत करेगा।

Post a Comment

और नया पुराने