बालाघाट : पत्रकारों और थोक सब्जी विक्रेता संघ ने किया सब्जी का वितरण



बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिला फल सब्जी थोक विक्रेता संघ अध्यक्ष एवं समाजसेवी राकेश सेवईवार द्वारा कोरोना महामारी के इस दौर में असहाय एवं जरूरतमंदों को नि:शुल्क व सब्जी वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में सात-सात किलो के थैले बनाकर वार्ड नम्बर एक एवम 12 में श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत भोज एवं समाजसेवी राकेश सेवईवार द्वारा नगरीय क्षेत्र के बूढ़ी के स्लम एरिया में पहुंचकर सब्जी की किट प्रदान की। उनके द्वारा ऐसे असहाय लोग जो सब्जी लेने नहीं पहुंच सकते उनके घरों में भी सब्जी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। कोरोना महामारी से उत्पन्न इस संकट के समय में जहां गरीबों को रोजी-रोटी से संबंधित मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वंही शहर के समाजसेवी एवं जिला थोक सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष राकेश सेवईवार ने कोरोना कफ्र्यू के दौरान आम लोगों को घर में रहकर सब्जी पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाई है। जोकि विगत 15  दिनों से अनवरत सब्जी वितरण का कार्य कर रहे है। साथ ही उन्होंने गरीब जरूतरमंदों को सब्जी के लिए अपना मोबाईल नंबर 9406768001 भी जारी किया है, ताकि गरीब परिवार कोरोना कफ्र्यू का पालन करते हुए घर पहुंच सब्जी सेवा का लाभ उठा सकें।  
कोरोना संक्रमण के कारण लगाये गये कफ्र्यू से रोजगार और काम धंधे बंद होने से आम गरीब वर्ग और मध्यम वर्ग की आर्थिक हालत खराब है, सक्षम लोग तो सब्जियों का स्वाद ले पा रहे है लेकिन आज भी गरीब परिवारों की थाली से सब्जियां गायब हो गई है। जिसे देखते हुए थोक एवं फुटकर सब्जी विक्रेता संघ जिलाध्यक्ष राकेश सेवईवार ने गरीब परिवारों की थाली तक सब्जियों का स्वाद पहुंचाने सेवा भाव से नि:शुल्क सब्जी सेवा की शुरूआत की है। ताकि आम गरीब को नि:शुल्क सब्जियां मिल से, जिससे उसकी थाली से उसे सब्जी का स्वाद मिल सकें।

Post a Comment

أحدث أقدم