![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर। (फाइल फोटो) |
पटना/अक्षरसत्ता/ऑनलाइन। बिहार के नालंदा जिले के सिलाव थाना के बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर कडाह रेलवे लाइन पर मालगाडी की चपेट में आने से करीब 70 भेड़ों की कट कर मौत हो गई। रेलवे लाइन पर घटी इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
बताया जाता है कि बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर बिहारशरीफ से राजगीर की ओर एक मालगाड़ी जा रही थी। इसी दौरान पशुपालक भेड़ों के एक बडे झुंड को रेलवे लाइन से पार करा रहा था, इसी बीच अचानक मालगाड़ी आ गई। मालगाड़ी की गति काफी तेज थी। इसके पहले कि वह कुछ समझ पाता एक दूसरे के पीछे समूह में चल रही भेड़ें कटती चली गईं।
इस हादसे में करीब 70 भेड़ों की मौत हो गई। वहीं शोर सुनकर आसपास के लोग रेलवे ट्रैक की तरफ दौड़े और बाकी भेड़ों को बचा लिया। घटना के बाद से ही चरवाहे की हालत खराब हो चुकी है। हादसे के बाद भेंड मालिक बिलखने लगा। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सिलाव थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले में जुट गई है।
Post a Comment