बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिले के विभिन्न स्थानों के दोस्त जो कि बालघाट शहर में रहकर पढ़ाई, सामाजिक गतिविधियों में आपस मे जुड़े थे। उन दोस्तों ने यह ठाना है कि हर दोस्त जो अब शहर, गाँव और दूसरे जिलों में रहकर बिजनेस से जुड़े, ग्राम प्रधान, शासकीय कार्य में सेवारत, बैंक, स्कूलों जैसे संस्थानों में कार्य करने करते हैं। ऐसे दोस्तों जिसमें राधेश्याम महेश, सुभाष पंडोरिया, ठानेंद्र ठाकरे, अजय बोपचे, मनोज पारधी, मनीष पालेवार, प्रकाश गुरबेले, संतोष तेलासे, निमेष पटले, पप्पू नगपुरे, दीपक धुवारे, भोलाराम राहंगडाले, प्रवीण गढ़पाले, भोजराज सेनभक्त, ओमप्रकाश ठकरेलें, योगेश शेंडे, पप्पू सिलेकर, संजय खैरवार, आशीष शेद्रे, नरेंद्र महेश, अनिल बहेकर, मनोज चौहान, ओमप्रकाश डोहरे आदि ने जिले के हर युवाओं से आव्हान किया है कि कोरोना गाईड लाईन के अनुसार सभी युवा बढ़-चढ़कर टीकाकरण करवाएं।
इसी तारतम्य में उक्त युवाओं में से अधिकांश युवाओं ने कोविडशील्ड वेक्सीन टीकाकरण का प्रथम डोज लगा लिया है साथ ही कुछ युवाओं ने दूसरा डोज भी लगा लिया है। अलग अलग जगहों में रहने वाले दोस्तो से चर्चा में यह बताया गया कि यह टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है जिसे लगाना आवश्यक है, इससे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती। जबकि टीकाकरण से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
www.cowin.gov.in या आरोग्य सेतु एप से करवाये रजिस्ट्रेशन: गुरबेले
शहर के युवा प्रकाश गुरबेले ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे कुछ मित्रों को रजिस्ट्रेशन और स्लाट बुक करवाने में परेशानी हो रही थी तो इस वेवसाईट में जाकर रजिस्ट्रेशन और स्लाट को बुक करवाया गया। इसी तरह अन्य दोस्तों को भी इस कार्य मे सहयोग किया जा रहा। श्री गुरबेले ने बताया कि मेरे मित्र राधेश्याम महेश ने जागरूकता दिखाते हुए जैसे ही स्लाट बुक हुआ तो तत्परता दिखाते हुए लामता पी.एस.सी. पहुँचकर दिनांक 23 मई 2021 को कोविडशील्ड वैक्सीन लगवाया। वही दूसरी ओर राधेश्याम महेश ने बताया कि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में रहने वाले मित्रगण भी कोरोना की रोकथाम को लेकर वेक्सीन लगाने के लिये प्रेरित कर रहे है।
एक टिप्पणी भेजें