मण्डला : कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर घर लौटना मेरे दूसरे जन्म जैसा : राजकुमार यादव


चिकित्सकों एवं नर्सेस का जताया आभार
रिपोर्टर विजय पटेल
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह ने जानकारी दी कि कोरोना महामारी से पूरा देश लड़ रहा है एवं जिले में लोग कोरोना महामारी से पीड़ित होकर उन्हें अस्पताल तथा सीसीसी सेंटर में भर्ती कराकर डॉक्टर एवं नर्सेस के द्वारा देखभाल एवं इलाज किया जा रहा है एवं मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंच रहे हैं। इसी तारतम्य में कोरोना मरीज राजकुमार यादव निवासी बम्हनी बंजर कोरोना को हराकर स्वस्थ्य होकर घर पहुंच गए हैं।
      राजकुमार यादव बताते हैं कि मुझे सर्दी, खांसी, बुखार, बहुत तेज आ रहा था, मेरी स्थिति बहुत गंभीर थी। 1 मई 2021 को मेरा कोरोना की जांच हुई एवं रिपोर्ट पॉजिटिव आई और मुझे जिला अस्पताल मंडला में 2 मई 2021 को भर्ती किया गया ऑक्सीजन का लेवल 70 प्रतिशत हो गया था। मुझे घबराहट हो रही थी बाद में मेरा ऑक्सीजन का लेवल कम ज्यादा होता रहा ऐसी स्थिति 5 दिन तक चलती रही लेकिन लगातार चिकित्सकों एवं स्टॉफ की मदद से मैं ठीक होता गया। सेंटर में मुझे समय पर खाना, दवाई एवं अच्छे व्यवहार से 11 मई 2021 को मुझे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अब मेरा ऑक्सीजन लेवल 96 प्रतिशत है, मैं स्वस्थ्य हूं।
    मैं आम जनता को संदेश देना चाहता हूं कि डॉक्टर एवं नर्सेस इस समय भगवान का दूसरा रूप है। अस्पताल में एक डॉक्टर एवं दो नर्सेस के द्वारा मेरी हर समय देखभाल की जा रही थी। डॉक्टर नर्सेस के द्वारा मेरा मनोबल बढ़ाया गया एवं मुझे अस्पताल में पौष्टिक भोजन दिया गया गर्म पानी, काढ़ा दवाइयां दी जाती रही एवं जांच होती रही है। मैं जिला अस्पताल मंडला के डॉक्टर एवं नर्सेस का आभारी हूं जिनके कारण मुझे जीवनदान मिला। मैं लोगों को यही मैसेज देना चाहता हूं, कि कोरोना से घबराएं नहीं सावधानी ही सुरक्षा है। मैं अभी भी मॉस्क लगाना, सैनिटाइज करना हाथों को धोना एवं परिवार के लोगों से दूरी बनाकर रहता हूं मैंने कोरोना को जीत लिया है सभी लोग भी जीत सकते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने